अंबेडकर नगर। शर्ट सर्किट से आग लग जाने से नगदी समेत लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। मिली जानकारी के अनुसार भीटी तहसील अंतर्गत गोइथा गांव में राम जीत पुत्र बडडे दीन के घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे पक्का मकान के आगे रखा छप्पर जल गया। घटना लगभग 5:00 बजे की है। इसी छप्पर में राम जीत किराना की दुकान चलाता था।

जिसमें रखा लगभग 15 से 20 हजार रुपया, स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल और देसी साइकिल भूसा गेहूं 2 कुंतल चावल दो बोरी बर्तन आदि सामान जलकर राख हो गया। तथा गाय 2 वर्ष का बच्चा झुलस गया मौके पर राजस्व विभाग लेखपाल जितेंद्र यादव पहुंचकर मौका मोयना किया।





