अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।दारोगा व दो पुलिसकर्मियों ने व्यवसायी की दुकान पर पहुंच कर बदसलूकी व हाथापाई करते हुए जबरन बाइक पर बैठकर थाने ले गए। वृद्ध से दुर्व्यवहार करने की सारी हरकतें दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई। हंसवर के कटोखर निवासी 60 वर्षीय जियाउल्लाह की कटोखर -बखखारी मार्ग पर स्थित सिमना इण्टर प्राइजेज के मालिक हैं। 23 अप्रैल की सुबह करीब आठ बजे प्रतिदिन दुकान पर जाने के बाद पूरा दिन अपने व्यवसाय में व्यस्त रहते है। गांव के मो० आरिफ उनके व परिवार से रंजिश रखे हुए है। पुलिस ने नाजायज परेशान व सार्वजनिक बेइज्जती के इरादे मोहम्मद आरिफ की पत्नी जैनब फात्मा की मिलीभगत से फर्जी तहरीर लेकर वृद्धि व्यवसाय की दुकान से उठा ले गई।
हंसवर थाने में तैनात दारोगा सुनीलदत्त उसी तहरीर के आधार पर प्रतिष्ठित व्यवसाई की छवि खराब करने के लिए 23 अप्रैल की सुबह करीब साढ़े दस बजे पहुंचे दूकान पर पहुंच कर हाथापाई करते हुए जबरन सड़क पर खींच ले गए। अनुनय-विनय करने के बावजूद गिरफ्तारी का कारण पूछता रहा तो गाली-गलौज करते हुए दो अन्य सिपाहियों को फोन पर बुलाया और बाइक पर बैठाकर थाने ले जाकर बेइज्जत किया। शांति भंग की कार्रवाई की भी की गई। जबकि पीड़ित का कहना है पूरा दिन अपनी दूकान पर था, इस दौरान किसी से कोई विवाद नहीं हुआ। आरोप है उपनिरीक्षक सुनीलदत्त मो० आरिफ से धन उगाही करके साजिशन प्रताड़ित कर मारापीटा। मनबढ़ दारोगा व पुलिसकर्मियों के कृत्य से आहत व्यावसायी ने पुलिस अधीक्षक दी तहरीर में आरोप लगाया है कि मोहम्मद आरिफ मृतक माफिया खान मुबारक गैंग में संलिप्तता थी, उसके मौत के बाद गैंग का सरगना बन बैठा। एसपी को पत्र देकर दोषी पुलिसकर्मियों समेत अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।





