 
									अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।हंसवर थाना क्षेत्र के काटोखर बाजार में स्थित एक दुकान पर जाकर हंसवर थाने के सिपाहियों द्वारा वृद्ध व्यवसायी सेधक्का मुक्की व जबरन व्यवसायी को उठाकर ले जाने की हरकत की थी जो दुकान में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई उक्त घटना की जानकारी पत्रकारों को मिलते ही मामला सुर्खियों में आ गया मामला वायरल होते ही पुलिस ने दबाव बनाने के लिए व्यवसायी के ऊपर मुकदमा ही भी पंजीकृत कर लिया।
उक्त घटना काटोखर के वृद्ध व्यवसायी जियाउल्लाह जो काटोखर बसखारी मार्ग पर हार्डवेयर की दुकान रखे हैं 23 अप्रैल को विपक्षी महिला की तहरीर पर हंसवर थाने के दरोगा और सिपाहियों द्वारा दुकान पर पहुंचकर झटक कर सिपाहियों द्वारा जबरन उठाकर मोटरसाइकिल पर बैठकर गिरफ्तार करने का वीडियो सीसी फुटेज में कैद हो गया था।
वृद्ध व्यवसायी अनुनय विनय करता हुआ नजर आ रहा है लेकिन वही पुलिस गाली गलौज करती हुई नजर आ रही है तत्पश्चात पुलिस द्वारा शांति भंग की कार्रवाई भी की गई पीड़ित का कहना है कि पूरा दिन दुकान पर था किसी से कोई भी विवाद नहीं हुआ।
विपक्षी महिला का आरोप है 22 अप्रैल को पुलिस ने दूसरे दिन 23 अप्रैल की सुबह करीब 8 बजे महिला ने घर से हंसवर बाजार दवा लेते जाते समय रास्ते में कटोखर स्थित अंबेडकर प्रतिमा के पास जियाउल्लाह व लुकमान तथा एजाज उर्फ भुट्टो गलौज व धमकाने का केस दर्ज कर लिया, लेकिन पीड़ित व्यवसायी जियाउल्लाह घटना के पहले 7:45 से लेकर 8 बजे तक का टॉपर चौराहे पर लगे सीसी कैमरे में बसखारी मार्ग पर अपनी दुकान पर जाता देखा जा रहा है।




