अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।भीटी पुलिस ने अवैध पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर पुरानी भीटी के काली मां के चौरा के सामने शिव मंदिर के दाहिने तरफ पुरानी बगिया के पास से गिरफ्तार किया है।
भीटी थाना क्षेत्र के दुल्लापुर गांव निवासी रजनीश वर्मा पुत्र शिव प्रकाश वर्मा जिसके कब्जे से एक आदद जिंदा कारतूस, थाना क्षेत्र के ही परियाये गांव निवासी राज प्रताप सिंह पुत्र अवधेश प्रताप सिंह के पास से दो आदद जिंदा कारतूस व अयोध्या जनपद के तारुन गांव निवासी हर्षित सिंह पुत्र प्रदीप सिंह के कब्जे से एक अवैध पिस्टल 32 बोर पुलिस ने बरामद किया है।
भीटी कोतवाल अमित कुमार पांडेय ने बताया कि अभियुक्त को न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।




