स्कूल में न गेट न बाउंड्री केवल एक ही कमरा में चलता है पूरा विद्यालय
एक पक्ष का सीसी कैमरा उतरवाना, दूसरा पक्ष का सीसी कैमरा जारी आखिर में क्यों पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।सरकार लाख दावा कर की उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार खत्म, परंतु यह दिवा केवल कागजों में ही साबित होता है अंबेडकर नगर में यह दवा तो हवा के झोंक में उड़ जाता है क्योंकि यहां के अधिकारियों को ना मुख्यमंत्री के बुलडोजर का डर है और ना ही प्रधानमंत्री के शक्त कानून का, मामला अंबेडकर नगर जिला के थाना क्षेत्र बसखारी के अंतर्गत ग्राम सभा मुजाहिद पुर का है मुजाहिदपुर में फूलपती मौर्या प्राथमिक विद्यालय मुजाहिद पुर अम्बेडकर नगर संचालित हो रहा जिसके पास व्यवस्था की कमी है।
नौनिहालों के साथ खिलवाड़ करता दिख रहा यह विद्यालय
अगर गौर किया जाय तो यह विद्यालय नन्हे मुन्ने बच्चों के जिंदगी से खिलवाड़ करता दिख रहा है स्कूल के पास न तो गेट है न चहर दीवारी और यह स्कूल विराजमान है नेशनल हाईवे के किनारे जिससे छोटी सी भी गलती बच्चों की जिंदगी तबाह कर सकती है यह विद्यालय नेशनल हाईवे के किनारे बसा होने से बड़े बड़े अधिकारी जरूर गुजरते होंगे आखिर में क्यों नहीं पड़ती इनकी नजर पड़ी और इतना ही नहीं गाँव के पवन कुमार विश्वकर्मा द्वारा इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी बसखारी से शिकायत कर चुके हैं फिर भी शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी संज्ञान नही ले रहे हैं।
मानो किसी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं अगर पवन कुमार विश्वकर्मा को माने तो कुछ दिन पहले उसी स्कूल के भवन मे दुकान भी संचालित हो रही थी शिकायत के बाद दुकान बंद हुई परंतु पूरा विद्यालय एक कमरे में कैसे पढाई होती होगी। पवन कुमार विश्वकर्मा ने तो यहाँ तक आरोप लगाया स्कूल के सभी स्टाप प्रबंधक के घर के ही है जिसकी शिकायत लगातार पवन कुमार विश्वकर्मा द्वारा किया जाता है लगातार शिकायत से परेशान विद्यालय के प्रबंधक जयचंद द्वारा शिकायत कर्ता के जमीन को कब्जा करने के चक्कर में है जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है फिर भी वह बसखारी पुलिस से मिलकर पवन की जमीन को कब्जा करने के फिराक में है।
जिसकी शिकायत पवन कुमार द्वारा आला अधिकारियों को कर चुके हैं परंतु कही सुनवाई नहीं हो रही हैं उल्टा पवन कुमार के ऊपर मुकदमा दर्ज हो गया है। पवन कुमार द्वारा बताया गया पुलिस द्वारा फर्जी नाम से गवाही कराया गया जो व्यक्ति है ही नहीं, और तो और पुलिस ने तो हद कर दी विवाद होने पर पुलिस द्वारा एक पक्ष का सीसी कैमरा उतरवाना और दूसरे पक्ष का कैमरा छोड़ देना स्कूल प्रबंधक जयचंद मौर्य की ऊची पहुँच को दर्शाता है।




