 
									अवधी खबर संवाददाता
शिवपुर,वाराणसी। थाना शिवपुर,वाराणसी अंतर्गत स्थित विवेकपुरम कॉलोनी (छतरीपुर) निवासी खाद्य सुरक्षा अधिकारी आदित्य विक्रम की पत्नी डॉ. सोनम चौधरी,असिस्टेंट प्रोफेसर, राजनीति शास्त्र विभाग,श्री अग्रसेन कन्या पी.जी.कॉलेज,परमानंदपुर वाराणसी की सोने की चेन आज सुबह 9.10 से 9.25 बजे के बीच उनके आवास के सामने ही अपाचे से आये दो बदमाशों ने छीन ली और भाग निकले।
ध्यातव्य है कि रविवार होने के कारण कॉलेज में अवकाश था डा सोनम चौधरी सुबह सब्जी आदि खरीदकर अपनी स्कूटी से वापस घर आ रही थी,घर के सामने स्कूटी खड़ीकर सामान निकाल ही रही थी कि दोनों एक ही मोटर साइकिल से आये और किसी का पता पूछे और गले से सोने की चेन छीनकर चंपत हो गए।
डायल 112 नंबर काल करने पर पुलिस आयी।बीजेपी के मीडिया प्रभारी शैलेष पांडेय से कहा गया तो उन्होंने थाने पर फ़ोन किया। शिवपुर थाने वाले भी आये। पूछताछ के दौरान कैमरा फुटेज पुलिस वालों ने देखा तो पता चला कि वे बदमाश इनका पीछा करते हुए आये हैं। कॉलोनी के अधिकांश लोग घटना स्थल पर आये और पुलिस से शीघ्र छिनैती करने वालों को पकड़ने और प्रतिदिन गश्त करने के लिए कहा ताकि लोग सुरक्षित माहौल में रह सकें।
डॉ ओ पी चौधरी
अध्यक्ष,विवेकपुरम जन कल्याण समिति
विवेकपुरम,छतरीपुर,शिवपुर,वाराणसी।





