डा. राम मनोहर लोहिया इण्टर कालेज इटौरी बुजुर्ग में प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

Spread the love

अवधी खबर संवाददाता

अम्बेडकरनगर।जनपद के विकास खण्ड़ जहाँगीरगंज के डा. राममनोहर लोहिया इण्टर कालेज इटौरी बुजुर्ग विद्यालय परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
यूपी बोर्ड के स्कूल के होनहारों छात्र छात्रा का सम्मान करने के लिए विद्यालय के व्यस्थापक, अध्यापक और अध्यापिकाए और मुख्य अतिथियों के द्वारा स्कूल परिसर में हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह । यूपी बोर्ड के 10वीं एवं 12वीं परीक्षा के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूल छात्र छात्राओं को प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे मो. तौफीक, भाजपा नेता यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, उदयराज मिश्र, प्रमिला वर्मा ने छात्र छात्रा को स्मृति चिन्ह् मेडल, भेंटकर फूल मालाओ से और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना व दीप प्रज्वलित कर किया गया।

स्कूल के व्यवस्थापक बजरंग वर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राओं को किया गया प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित। छात्र छात्राएं सम्मानित यूपी बोर्ड के 10वीं एवं 12वीं परीक्षा के किया था उत्कृष्ट प्रदर्शन।समारोह में डा.राम मनोहर लोहिया इण्टर कालेज की छात्र छात्रा यूपी बोर्ड के छात्र छात्रा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा के अच्छा अंक हासिल करने वाले को सम्मानित किया गया हाइस्कूल की छात्र छात्रा , राहुल उपाध्याय 92% विजय लक्ष्मी मौर्य 90% अन्जू 88% दीपिका मौर्या 87% दिव्यांशु वर्मा 86.16% निखिल कन्नौजिया 85% सौरभ गौड़ 84.33% नित्या 84.33% पायल वर्मा 84% शिफा खातून 83.16%। इंटरमीडिएट की छात्र छात्रा, प्रिया वर्मा 84% चांदनी वर्मा 83% खुशी वर्मा 82% सोनालिका मौर्या 81.6% प्रतिभा राजभर 81.6% पूजा कन्नौजिया 80.8% आरती प्रजापति 80% अंशिका वर्मा 79% रिया वर्मा77.61% हिमांशु वर्मा निर्जला 77%। मुख्य अतिथि मो.तौफीक व भाजपा नेता यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, डा.उदयराज मिश्र ने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह बच्चों के हौसला अफजाई मे मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे भविष्य की नीव है, नींव जितनी मजबूत होगी उतनी जड़े हमारे देश की मजबूत होंगी। परीक्षाएं भविष्य को निखारने व आगे बढ़ने का मार्ग दिखाती है ।स्कूल के ब्यवस्थापक बजरंग बर्मा ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है। यह सम्मान उन बच्चों के लिए सीखने का अवसर है जिनको यूपीबोर्ड परीक्षा में जाना है। वह बेहतर प्रदर्शन कर अपने माता पिता स्कूल, क्षेत्र व राज्य का नाम रोशन करने के संकल्प के साथ पढ़ाई करें।

उन्होंने कहा प्रतिभा सम्मान समारोह बच्चों की प्रतिभा को और निखारने व उनके उज्वल भविष्य के निर्णय लेने के लिए बेहतर माध्यम है। इस मौके पर, विद्यालय के संरक्षक मो.नरुल हसन प्रधानाचार्य विवेक वर्मा ,अध्यापक रामसूरत , प्रधान लिपिक मदन गोपाल, रामप्रीत, चंद्रशेखर अनंत नारायण तिवारी सूर्य प्रकाश पांडे पन्नालाल त्रिवेणी मिश्र मनोज कुमार राम अजोर दिलीप कुमार अशोक कुमार पंकज हरगोविंद प्रिंस अध्यापिकाएं शीला वर्मा सुभद्रा देवी रीना वर्मा कौशिल्या देवी प्रेमिला यादव रीमा प्रजापति उमा, साविता यादव सुप्रिया तिवारी रागिनी विश्वकर्मा साहित विद्यालय के छात्र छात्रा अभिभावक गण मौजूद रहे।


Spread the love

Related Posts

विद्यालय में बड़ा हादसा टला, तेज आंधी में आम का पेड़ गिरा — बाल-बाल बचे बच्चे

Spread the love

Spread the loveसुल्तानपुर।जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकरा ईमिलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। अचानक आए मोंथा तूफान और तेज हवा के झोंकों…


Spread the love

सुधीर चतुर्वेदी मनोनीत हुए तीसरी बार सेतु निगम मे पैनल अधिवक्ता

Spread the love

Spread the loveभाजपा नेताओं समेत क्षेत्र के लोगों में खुशी आलापुर (अम्बेडकर नगर) आलापुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भूपतिपुर कोडरहा निवासी सुधीर चतुर्वेदी को लगातार तीसरी बार सेतु निगम में पैनल…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *