आधा दर्जन लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी, न्याय की गुहार

Spread the love

अवधी खबर संवाददाता

अंबेडकरनगर।जनपद अंबेडकर नगर में स्थित एसबीआई बैंक से 5 लाख का लोन दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने का मामला देखने को अवसर मिल ही जाता है लेकिन इन दिनों एक गिरोह कुछ अलग प्रकार से लोगों को ठगने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है जनपद के मुख्यालय से जुड़ा हुआ मामला सामने आया है जहां पर गिरोह द्वारा 5 लाख रुपए का लोन दिलाने के नाम पर पच्चास हजार की नकदी ठगी करने का मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गया। पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित शास्त्री नगर के जौहरडीह निवासी अब्बास अली पुत्र गुलशेर अली, विश्वनाथ पुत्र हरीराम,पवन कुमार वा रंजीत ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायती पत्र देकर बताया कि मुख्यालय पर स्थित SBI बैंक के सामने नीतीश जन सेवा केंद्र पर बैठे रामनयन द्वारा लोन दिलाने के लिए कहा गया। उनसे राम नयन पुत्र राम अजोर निवासी लोहारा बरामदपुर थाना महरूआ ने बताया कि वह SBI बैंक से बात कर चुका है और उसने पीड़ितों से बताया की बैंक की ओर से बिना ब्याज पर ऋण दिया जा रहा है। उसके झांसे में आकर अपने छोटे-मोटे व्यवसाय को आगे बढ़ाने को लेकर ऋण लेने के लिए तैयार हो गए।ठग ने ऋण दिलाने के नाम पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फोन-पे के मध्यम से चार हजार रुपये व कैश 46 हजार रूपए जमा करने की बात कही। इस पर उसने फ़ोन पे व कैश के माध्यम से टोटल पचास हजार रूपये अपने पास ट्रांसफर करवा लिए लोन दिलाने के नाम पर पचास हजार रूपये की ठगी करने के बाद राम नयन द्वारा पीड़ितों को न ही लोन दिलाया गया और न ही लोन दिलाने के नाम पर ली गई ठगी की रकम वापस की जा रही है। पीड़ितों द्वारा लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले पचास हजार रुपया का एमाउंट को मांगने पर जान से मारने व फर्जी मुकदमे में फसा देने की बात बार-बार कही जा रही है। जिससे पीड़ितों में भय व्याप्त है। पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है।


Spread the love

Related Posts

22 साल से बीएसए कार्यालय में जमे भ्रष्टाचारी बाबू पर कार्रवाई होगी या यूं ही चलता रहेगा खेल?

Spread the love

Spread the loveएंटी करप्शन टीम भेज चुकी है जेल, फिर भी जारी है रसूख का दबदबा बस्ती। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय, बस्ती में तैनात बाबू संतोष गुप्ता एक…


Spread the love

विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में पति गिरफ्तार — दहेज हत्या के आरोप में भेजा जेल

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता टांडा (अंबेडकरनगर)।थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम खासपुर रसूलपुर में बीते 17 अक्टूबर को घर के अंदर 24 वर्षीय विवाहिता पूनम चौहान का शव पंखे से…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *