अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के योग विभाग में जिला योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। खिलाड़ियों की अद्भुत प्रतिभा एवं योग की आत्मा के समन्वित भाव ने सभी को आकर्षित किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, अयोध्या मंडल, ऋतु सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।
अपने प्रेरणादायक संबोधन में श्रीमती ऋतु सिंह ने कहा कि योग शरीर और मस्तिष्क के संतुलन का माध्यम है, जिससे व्यक्ति की मानसिक क्षमताओं को सकारात्मक दिशा दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है, क्योंकि इससे उनका सर्वांगीण विकास होता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ड्रिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह ने की। उन्होंने कहा कि योगासन स्पोर्ट्स में करियर की अपार संभावनाएं हैं और युवाओं को इसे पेशे के रूप में अपनाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में डांस एसोसिएशन के सीईओ के.बी. पंत ने कहा कि योग अब एक संपूर्ण कला विधा के रूप में स्थापित हो चुका है, जो खेल और नृत्य दोनों में समाहित है।
एसोसिएशन के सचिव प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में प्रतियोगिता की रूपरेखा प्रस्तुत की। मंच का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी डॉ. अनुराग तिवारी ने किया।
उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से ऑब्जर्वर के रूप में मनीष मिश्र और मंडल कोऑर्डिनेटर श्री अनिल कुमार सिंह व अखण्ड प्रताप सिंह अध्यक्ष अम्बेडकरनगर योगासन उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग:
लड़के: प्रथम – देवेश यादव
लड़कियाँ: प्रथम – अंशी यादव, द्वितीय – समृद्धि तिवारी,
18 से 28 वर्ष आयु वर्ग (योग विभाग), प्रथम – शालू कुमारी, द्वितीय – अनुष्का मिश्रा, तृतीय – साक्षी, बालक वर्ग (योग विभाग):,प्रथम – सुशांत पांडेय, द्वितीय – शिवा, तृतीय – सनोज
28 से 35 वर्ष आयु वर्ग:
पुरुष: प्रथम – राजपाल, द्वितीय – पुनीत सरकार, तृतीय – कुमार मंगलम (योग विभाग)
महिला: प्रथम – स्वाति पांडेय, द्वितीय – रोली पांडेय, तृतीय – नीतू दुबे, 35 से 45 वर्ष आयु वर्ग:,पुरुष: प्रथम – आलोक कुमार, द्वितीय – विजय कुमार सिंह, महिला: प्रथम – निधि पांडेय, द्वितीय – सुरेखा पंडागरे।
इस अवसर पर कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार यादव, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. आलोक तिवारी, गायत्री वर्मा, डॉ. सर्वेश तिवारी, डॉ. राना रोहित सिंह, डॉ. अनुराग पांडेय, अनुराग सोनी, डॉ. कपिल सिंह राणा, डॉ. कपिल देव, डॉ. प्रवीण कुमार राय, डॉ. रामजी सिंह, डॉ. रामजीत सिंह यादव, डॉ. मोहिनी पांडेय और देवेन्द्र वर्मा प्रमुख रूप से शामिल रहे।
यह प्रतियोगिता न केवल युवाओं की प्रतिभा का मंच बनी, बल्कि योग और खेलों के समन्वय से स्वस्थ और समृद्ध समाज के निर्माण की दिशा में एक सशक्त प्रयास भी सिद्ध हुई।





