अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। नाबालिक बेटी को बहला फुसलाकर भाग जाने और यौन शोषण करने का आरोप मां ने लगाते हुए मुख्यमंत्री व पुलिस अधीक्षक को ऑनलाइन शिकायती पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई है साथ ही महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि दिनभर थाने पर उसे बैठाया गया कोई कार्रवाई नहीं की गई।बल्कि उसके ऊपर जबरन सुलह समझौते का दबाव बनाया गया साथ ही उसकी नाबालिक लड़की की आरोपी के साथ शादी करने की भी दबाव बनाया गया।
पूरा मामला भीटी थाना क्षेत्र के एक गांव का है।पीड़िता मां का आरोप है की बीते सात जून की सुबह 10:00 बजे उसकी बेटी काल्पनिक नाम पूजा उम्र 15 वर्ष को सूरज उर्फ नंदू पुत्र रामपाल निवासी घुरहूपुर काही बहला फुसला कर भगा ले गया। दिन भर वह ढूंढती रही फिर शाम को अज्ञात दो लड़कों के सहयोग से लड़की को भगाने की कोशिश कर रहे थे लड़की को अलग जगह छुपा कर दिलावलपुर वाले रोड पर काली मां के चौरे के पास छुपा कर रखे थे।
शक होने पर नंदू को डरा धमका कर पूछा गया तब सारी बात बताया और लड़की के पास लेकर गया। पता चला की 10 जून को उसकी लड़की और नंदू का टिकट बुक है।उस दिन लेकर भाग जाने का पक्का प्रोग्राम था। पीड़ित मां का यह भी आरोपी है की बेटी का माइंड वाश करके शारीरिक शोषण भी हुआ है। थाने द्वारा अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है दिन भर मैं थाने के पास बैठी रही थाने द्वारा मुझ पर प्रेशर बनाया जा रहा है की समझौता कर लो या हम सब लोग चलकर नाबालिक लड़की की शादी करवा देते हैं। परिवार पर डर है कि किसी और तरीके से हमला न हो और मेरी बेटी का भविष्य न खराब हो यह सब देखते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की है।




