अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकर नगर। जेष्ट माह के पांचवें मंगलवार को पत्रकार रविंद्र कुमार सिंह पूरे परिवार के साथ पूजा अर्चना कर हनुमान जी की आरती के साथ कटरा चुग्हूपुर सुल्तानपुर हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।पूडी सब्जी व आम का प्रसाद जय जय श्री राम जय हनुमान के जयकारो के साथ सैकड़ोभक्तगणो ने प्रसाद को ग्रहण किया।
पत्रकार प्रमोद कुमार वर्मा पत्रकार संतोष सिंह पत्रकार बबलू मिश्रा पत्रकार अजय सिंह अढनपुर राकेश कुमार पांडे बौरा जगदीशपुर अशोक कुमार सिंह खोजापुर आदित्य प्रताप सिंह मंदिर के मुख्य पुजारी आदि सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे। वहीं पर महरुआ चौराहे पर अर्जुन सिंह उर्फ बबल सिंह भीटी राम लखन डिग्री कॉलेज के सामने अढनपुर मदारभारी मोड भीटी मंदिर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। अकबरपुर के पुरानी तहसील हनुमान मंदिर के सामने, शहजादपुर, अकबरपुर अयोध्या रोड, जमुनीपुर समेत जनपद के विभिन्न हिस्सों में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।





