अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर (प्रमोद वर्मा)। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाख कोशिश करने के बाद भी भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार उनके जिम्मेदारों के द्वारा ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। ग्राम सभा के विकास कार्यों में अनियमितता की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं।
ऐसा लगता है कि ग्राम प्रधान अपने पद का दुरुपयोग करके गांव के विकास के लिए आवंटित धन का उपयोग अपने निजी हितों के लिए कर रहे हैं। पूरा मामला भीटी विकासखंड अंतर्गत अतरौरा गांव का है। लगभग एक माह पूर्व जिलाधिकारी को शपथ पत्र के साथ की गई भ्रष्टाचार की शिकायत की जांच अभी शुरू नहीं हो पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता पुष्प कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को लभग एक माह पूर्व शपत्र पत्र देकर आरोप लगाया था कि ई ग्राम स्वराज ऐप के माध्यम से देखा तो पता चला कि उसके गांव में वित्तीय वर्ष 2024- 25 में ह्यूम पाइप के नाम पर ग्राम पंचायत से कई लाख रुपये निकाला गया है, लेकिन ग्राम पंचायत में पिछले एक वर्ष से कोई भी ह्यूम पाइप नहीं गिराई गई है।
कूप मरम्मत, इंडिया मार्का हैंडपंप मरम्मत के नाम पर बहुत सारा फर्जी भुगतान किया गया है। पिछले 10 वर्ष पूर्व, पूर्व प्रधान द्वारा लालू तिवारी के घर से पकड़िया तालाब तक जिस नाली का निर्माण कराया गया था उस पर कई हजार रुपए का फर्जी भुगतान किया गया है।
इसी प्रकार खडंजा से राम अचल के खेत तक खडंजा निर्माण दिखाया गया है लेकिन जमीन पर कहीं कोई कार्य नहीं दिखाई देता है। इस पर भी कई हजार रुपए फर्जी निकाल लिया गया है। भूमिगत नाली के नाम पर बहुत सारा पैसा निकाला गया है जिसकी लंबाई व गुणवत्ता की जांच की मांग शिकायतकर्ता ने की है। ग्राम पंचायत में मनरेगा के अंतर्गत जो भी इंटरलॉकिंग खडंजा लगाया गया है उसमें कहीं कोई गिट्टी नहीं पड़ी हुई है केवल बालू डालकर निर्माण कार्य कराया गया है।
मनरेगा के कच्चे कार्यों में प्रधान और रोजगार सेवक के साठ गांठ से बहुत बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है। उधर जांच की भनक लगते ही ग्राम प्रधान ने अपना खेल शुरू कर दिया बचाव करने के लिए ह्यूम पाइप को ग्राम सभा में कई स्थानों पर लाकर गिरा दिया गया है, जांच अधिकारियों के गांव पहुंचने से पहले निर्माण कार्य को पूरा कर अपना बीच बचाव कर लिया जाएगा लेकिन देखना यह होगा कि मामले को जिम्मेदार कितना संज्ञान लेते हैं और उन पर क्या कार्रवाई करते हैं यह भविष्य के गर्भ में है।




