नहर को काटकर पाटकर बनाया खेत, नहर को बंद कर देने से पानी निकासी नहीं हो पाती किसान परेशान

Spread the love


अम्बेडकर नगर। जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट थाना जहाँगीरगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत तिलक टांडा में नहर को काटकर बनाया खेत पप्पू कुमार सफाई कर्मी, सपा नेता प्रेम प्रकाश आदि लोगों ने नहर को बंद कर देने से पानी निकासी नहीं हो पाती किसान परेशान। अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड टाण्डा नहर विभाग के उच्चअधिकारियों की आई बड़ी लापरवाही सामने सिंचाई परियोजना टाण्डा के माइनर नहर जलाशय की नहरों में कब्जा कर अतिक्रमण को फैलाया जा रहा है। मगर, जल संसाधन विभाग काफी लंबे समय से शिकायत मिलने व कई फोन पर ग्रामीणों ने सूचना दी अधिकारी को इसके बावजूद भी अवैध अतिक्रमण को नहीं हटा रहा है। जिससे किसानों सहित स्थानीय नागरिकों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। सर्वाधिक दिक्कत बारिश के मौसम के दौरान होती है। नहरोंं को बंद कर देने से पानी निकासी नहीं हो पाती और ग्राम पंचायत वासियों के घरों सहित खाली प्लाटों खेतो में पानी जमा होता है।

जिससे बीमारियों का खतरा मंडराते रहता है। आपको बता दे कि नहर जगदीशपुर नरियांव अकदरवा पर होते हुये दक्षिण दिशा में जाती हैं नहर गाँव तिलक टांडा में नहर जाती है अम्बेडकर पार्क से सटे हुए नहर जाती है और दक्षिण दिशा में नहर नदी में जाकर जुड़ती है माइनर की छोटी नहर (नाली) पर अवैध तरीके से कब्जा कर नहर को बंद कर दिया गया है। गांव के लोग कई बार जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को इस बारे में शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अधिकारियों ने आज तक अतिक्रमण नहीं हटाया है।इन्होंने किया कब्जा ग्रामवासियों ने बिनोद पुत्र बेनी माधव राम चन्र्द ,नन्दलाल उर्फ नन्दू पुत्र राम लखन बताया कि नहर पर पप्पू कुमार सफाई कर्मी, सपा नेता प्रेम प्रकाश सपा पुत्र हरमुन लालसा पुत्र गुनई सहित आदि लोगो ने नहर को काट कर खेत बना लिया गया है अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है नहर को पाट कर खेत बना लिया है। इस कारण जलाशय से पानी छोडऩे पर किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाता। वहीं बारिश के दिनों में पानी की निकासी नहीं होने के कारण नहर का पानी घरों तक आ जाता है। इस संबंध में बीते दिनों जब अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन से शिकायत की गई थी तो उन्होंने शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया था, लेकिन एक साल बीतने के बाद भी अतिक्रमण जस के तस है। जिससे ना सिर्फ किसानों में आक्रोश पनप रहा है। वहीं ग्राम वासियों में भी गुस्सा दिखाई देता है। पुनः एक बार नहर खुदाई की मांग की गई है स्थानीयजनों ने नहर की गहराई बढ़ाने की मांग की गई है। ताकि बारिश के दिनों में भी किसी तरह की परेशानी ना हो। लेकिन विभाग ने ग्रामवासियों की बातों को अनसुना कर निर्माण किया। अब बारिश में जहां पानी भरने से दिक्कत होती है। वहीं नहर को काटकर उसे पाट कर खेत बनाकर खेती कर रहे हैं कब्जें की वजह से किसानों के खेतों में पानी भी नहीं जा पा रहा है।जानकारी अनुसार कुछ समय पहले के कुछ लोगों ने काटकर पाटकर नहर पर अतिक्रमण करने के मामले से एसडीएम तहसीलदार को भी अवगत कराया था। इस मामले में शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल की है तथा अतिक्रमण कारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की। लेकिन आज तक ना तो अतिक्रमण हटा और ना ही कोई कार्रवाई हो पाई। किसानों ने बताया कि अधिकारी अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड टाण्डा अम्बेडकर नगर की बड़ी लापरवाही आई सामने आई बरसों पुरानी इस माइनर नहर में पानी नहीं आ रहा है कब्जोधारी की वजह से नहीं आ पा रहा है नहर में पानी। कुछ साल पहलेइस नहर मे पानी आरहे थे जिससे कई किसानों के खेतों को पानी मिला करता था। लेकिन कुछ लोगों ने इस माइनर नहर पर कब्जा कर उसे अवरुद्ध कर दिया। ग्रामीणों ने अधिकारियों द्वारा इस नहर की खुदाई की जाने की मांग की है ।


Spread the love

Related Posts

धारदार हथियार से जानलेवा हमले के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता अंबेडकरनगर। महरुआ थाना क्षेत्र के पखनपुर पाकड़पुर गांव में दबंगों द्वारा घर में घुसकर महिलाओं को जमकर किए गए धारदार हथियार से मारपीट मामले में…


Spread the love

बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, तैयार धान की फसल को भारी नुकसान

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता अंबेडकरनगर।जनपद में हुई बेमौसम बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। ठंड और ठिठुरन के बीच किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *