अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
भीटी तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बनगांव में सरकारी राशन की दुकान पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। कोटेदार पद पर तैनात प्रतिमा सिंह पत्नी इन्द्रसेन सिंह पर फर्जी हाईस्कूल प्रमाण पत्र के आधार पर कोटा हासिल करने का गंभीर आरोप है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी भीटी ने झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC), रांची को पत्र भेजकर प्रस्तुत प्रमाण पत्र की वैधता की जांच रिपोर्ट मांगी है। गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार पुत्र स्व. हौसिला प्रसाद ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया था कि प्रतिमा सिंह ने वर्ष 2018 का हाईस्कूल अंकपत्र झारखंड ओपन स्कूल से प्रस्तुत किया है, जो जांच में फर्जी प्रतीत हो रहा है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, न तो उक्त स्कूल की कोई वैधता है, न ही वह झारखंड में मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि प्रतिमा सिंह कोटेदार पद के लिए अर्ह नहीं थीं, लेकिन कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर शासन को गुमराह कर सरकारी कोटा प्राप्त कर लिया।
शिकायतकर्ता ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल से दस्तावेज की जांच कराने के साथ-साथ एफआईआर दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध सख्त न्यायिक कार्यवाही की मांग की है। फिलहाल SDM द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से यह मामला चर्चाओं में है और स्थानीय प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। सभी की निगाहे झारखंड से आने वाली रिपोर्ट पर टिकी हुई है ।




