अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पहितीपुर बाजार स्थित देशी शराब की दुकान पर पुलिस की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। वर्दी की आड़ में शक्ति प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों की हरकतें अब CCTV कैमरे में कैद हो गई हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे कुछ पुलिसकर्मी दुकान परिसर में प्रवेश कर न सिर्फ सेल्समैन से बदसलूकी कर रहे हैं, बल्कि सामान भी अस्त-व्यस्त कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, पुलिसकर्मी बिना किसी अधिकृत आदेश के दुकान के भीतर प्रवेश करते हैं और उपभोक्ताओं में भय का वातावरण पैदा कर रहे हैं, जिससे ग्राहक कई घंटे तक दुकान की ओर रुख नहीं करते। इससे न केवल दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, बल्कि सरकार को मिलने वाला राजस्व भी प्रभावित हो रहा है।
वर्तमान नियमों के तहत, किसी भी लाइसेंसी देशी शराब दुकान के भीतर पुलिस तभी प्रवेश कर सकती है जब उसे आबकारी अधिकारी या जिलाधिकारी का विधिवत आदेश प्राप्त हो। इसके अलावा, किसी भी प्रकार की निरीक्षण कार्रवाई केवल अधिकृत अधिकारी द्वारा की जा सकती है और उसकी वीडियोग्राफी अनिवार्य है। ऐसे में अकबरपुर पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई पूरी तरह से नियमों की अवहेलना प्रतीत हो रही है।
जानकार बताते हैं कि यह सब अनुचित लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। दुकान परिसर में कैंटीन संचालन के नाम पर बार-बार हस्तक्षेप और तांडव, एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है। जबकि नियमों के तहत कैंटीन में बैठने, जलपान, स्नैक्स और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना लाइसेंस शर्तों में शामिल है। यह घटना न सिर्फ पुलिस विभाग की साख पर सवाल खड़े करती है, बल्कि प्रशासन की निष्क्रियता को भी उजागर करती है। अब देखना यह होगा कि क्या संबंधित विभाग और उच्चाधिकारी इस मामले का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे या यह मामला भी अन्य मामलों की तरह फाइलों में ही दफन हो जाएगा।





