अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
जनपद के अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुपुर गांव में एक 18 वर्षीय युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका की पहचान मंजू गौड़ पुत्री शिवशंकर गौड़ के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि देर रात करीब 3 बजे मंजू ने अज्ञात विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई।
परिजनों द्वारा आनन-फानन में सरकारी एंबुलेंस की सहायता से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही अहिरौली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर ही घटना की असली वजह सामने आएगी। फिलहाल रघुपुर गांव की यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।



