अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र अंतर्गत श्रावण चौकी क्षेत्र के कनकपट्टी गांव में बीते दिनों लापता हुई नाबालिग किशोरी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। साथ ही आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता व मुखबिर की सटीक सूचना के चलते संभव हो सकी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कनकपट्टी गांव निवासी पीर मोहम्मद की 15 वर्षीय पुत्री परमीन बीते 31 मई की सुबह करीब 4:30 बजे शौच के लिए निकली थी, जिसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया था। परिजनों ने तमाम रिश्तेदारों और गांव-देहात में खोजबीन की, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल सका।
परिजनों ने संदेह जताया था कि परमीन का एक मोबाइल नंबर पर बार-बार संपर्क होता था, जो बाद में बंद हो गया था। पिता की तहरीर पर कोतवाली अकबरपुर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।
सूचना मिलते ही दबिश, आरोपी गिरफ्तार
मुखबिर से सूचना मिलने पर श्रावण चौकी प्रभारी संदीप कुमार विश्वकर्मा अपने हमराही सिपाही संदीप यादव, सोहन गंगवार, महिला सिपाही रिंकी सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और न्योतरिया बाईपास से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसकी पहचान शाहरुख पुत्र साबिर, निवासी ग्राम शिवाला, थाना करनैलगंज, जिला गोंडा के रूप में हुई है।
कोतवाली प्रभारी श्रीनिवास पांडे ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है और उसका कलमबंद बयान भी कराया जाएगा। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
समाज में जागरूकता की जरूरत
इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि नाबालिग बच्चियों की सुरक्षा को लेकर समाज और परिजनों को और अधिक सजग रहने की आवश्यकता है।




