पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी!अंतरजनपदीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 10 चोरी की बाइक बरामद, 4 शातिर गिरफ्तार

Spread the love

अवधी खबर संवाददाता

अम्बेडकरनगर। ( प्रमोद कुमार वर्मा)
थाना कटका पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार को एक अंतरजनपदीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के पास खानपुर हुसैनाबाद से गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 10 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। इनमें से 4 बाइकें अम्बेडकरनगर, आजमगढ़ व अयोध्या जनपद के विभिन्न थानों से चोरी की गई थीं, जबकि बाकी 6 बाइकों की जांच की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेंद्र कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्याम देव के पर्यवेक्षण में की गई। वादी ओमप्रकाश त्रिपाठी की तहरीर पर पंजीकृत मुकदमे के आधार पर पुलिस ने चोरों की धरपकड़ की रणनीति बनाई थी।


अभियुक्तों की पहचान जनपद के अलग-अलग क्षेत्र से हुई है। जिसमे इरफान पुत्र वाजिद अली निवासी ग्राम कौड़ाही, थाना बसखारी, अफरोज उर्फ फुरकान पुत्र मोहम्मद तौहिद निवासी कौड़ाही, थाना बसखारी, सुरज पुत्र रामनयन निवासी भगवानपुर मंझरिया, थाना कटका, राजाराम गुप्ता पुत्र श्रीराम गुप्ता निवासी रुधौली माफी, थाना मालीपुर के निवासी है।

मुख्य अभियुक्त इरफान पर गोवध, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस समेत करीब 10 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। बाकी अभियुक्तों के खिलाफ भी विभिन्न थानों में चोरी, बलवा और गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। गिरफ्तारकर्ता टीम में कटका थानाध्यक्ष प्रेमचंद्र, उ.नि. अवधेश कुमार श्रीवास्तव, विवेक कुमार सिंह सहित 7 अन्य पुलिसकर्मी,स्वाट टीम में उ.नि. विनोद यादव, हे.का. प्रभात मौर्य सहित 4 अन्य,सर्विलांस टीम में उ.नि. प्रभाकांत मिश्रा, का. शिवम, उमेश और विपिन सिंह रहे।


पुलिस के अनुसार, अभियुक्त बाइकें चोरी कर उन्हें अलग-अलग जिलों में बेचने का काम करते थे। यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और अब इनकी गिरफ्तारी से जनपद में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर पूरी टीम को सराहना दी है और कहा है कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।


Spread the love

Related Posts

विद्यालय में बड़ा हादसा टला, तेज आंधी में आम का पेड़ गिरा — बाल-बाल बचे बच्चे

Spread the love

Spread the loveसुल्तानपुर।जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकरा ईमिलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। अचानक आए मोंथा तूफान और तेज हवा के झोंकों…


Spread the love

सुधीर चतुर्वेदी मनोनीत हुए तीसरी बार सेतु निगम मे पैनल अधिवक्ता

Spread the love

Spread the loveभाजपा नेताओं समेत क्षेत्र के लोगों में खुशी आलापुर (अम्बेडकर नगर) आलापुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भूपतिपुर कोडरहा निवासी सुधीर चतुर्वेदी को लगातार तीसरी बार सेतु निगम में पैनल…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *