अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सहायकों के अधिकारों और कर्तव्यों के साथ हो रही ज्यादती ने क्षेत्र में चिंता की लकीरें खींच दी हैं। शासन द्वारा पंचायत सहायकों की नियुक्ति ग्राम सभा के अन्य प्रशासनिक कार्यों के लिए की गई है, परन्तु विकासखंड भीटी के अधिकतर गांवों में गांव का भुगतान निजी प्राइवेट कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, ये प्राइवेट कर्मचारी सरकारी डोंगल का दुरुपयोग करते हुए ग्राम सभा के भुगतान करते हैं, जबकि पंचायत सहायकों को उनके जिम्मेदार कर्तव्यों से वंचित रखा जा रहा है।इस कारण पंचायत सहायकों के हक को लगातार चोट पहुँच रही है और उनकी भूमिका कमजोर होती जा रही है।
इस अनियमितता से न केवल पंचायत सहायकों का सम्मान घट रहा है, बल्कि ग्राम सभा की पारदर्शिता और जवाबदेही पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है। इस विषय में स्थानीय समाजसेवी ने आवाज़ उठाते हुए शासन से जल्द हस्तक्षेप की मांग की है ताकि ग्राम सभा के प्रशासनिक कामों में पंचायत सहायको नियुक्ति और अधिकारों को बनाए रखा जा सके। उन्होंने कहा कि प्राइवेट कर्मचारियों को ग्राम सभा के भुगतान करने की अनुमति न दी जाए और सरकारी डोंगल का दुरुपयोग रोका जाए।
जब इस संबंध में विकासखंड अधिकारी भीटी से टेलिफोनिक वार्ता की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि मामला हमारे संज्ञान में नहीं था फिर हाल प्राइवेट कर्मचारी के द्वारा नहीं लगाया जाता है, जल्द ही मामले की जांच करवाते हैं दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



