अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर । भीटी थाना क्षेत्र
भीटी क्षेत्र के बेनीपुर गांव में बुधवार को मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई। मामूली कहासुनी के बाद चार दबंगों ने एक युवक पर न केवल जानलेवा हमला किया, बल्कि उसे गाड़ी से कुचलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसका एक पैर टूटकर अलग हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित अमर सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह, निवासी खरगपुर, 3 जुलाई को किसी कार्य से बेनीपुर गांव गया था। वहां पहले से मौजूद चार हमलावर राजा पांडेय,विवेक सिंह, अवधेश, अनुराग तिवारी निवासीगण हीडी पकड़िया ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पीड़ित किसी तरह जान बचाकर भागा, लेकिन आरोपियों ने उसका पीछा किया, सड़क पर गिराकर गाड़ी से कुचल डाला।
इस हैवानियत में अमर सिंह का एक पैर बुरी तरह से टूट गया और वह मौके पर ही बेसुध हो गया। घायल को स्थानीय लोगों और परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है। हमला इतना क्रूर था कि पीड़ित का एक पैर टूटकर अलग हो गया, शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
पीड़ित के भाई कक्कू सिंह द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में यह भी आरोप है कि हमलावरों ने अमर सिंह की जेब से नकद रुपये लूट लिए और फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।
इस बर्बर हमले के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है। परिजनों ने इसे पूर्व नियोजित साजिश बताया है और दबंगों की तत्काल गिरफ्तारी व कठोर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपियों की तलाश जारी
भीटी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।





