अहिरौली थाना क्षेत्र का मामला, मृतक के पिता ने बहू पर जताई है साजिश की आशंका
अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकर नगर (प्रमोद वर्मा)।
जनपद के अहिरौली थाना क्षेत्र के पिलखावा गांव निवासी राम भवन वर्मा की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई हत्या को दो महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है। राम भवन वर्मा का शव नहर के किनारे स्थित एक बाग में मिला था, जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए थाने में तहरीर दी थी।
प्रकरण में पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी जांच ठंडे बस्ते में पड़ी है। मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि इस हत्या की साजिश उनकी बहू द्वारा रची गई है। उन्होंने बताया कि न्याय की आस में वे थाना, विधायक, कप्तान से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
पिता का कहना है कि हर बार पुलिस केवल जांच जारी होने का आश्वासन देकर लौटा देती है, जबकि उन्हें न्याय की उम्मीद थी। थानाध्यक्ष अहिरौली ने बताया कि मामले की विवेचना जारी है, लेकिन अब तक कोई महत्वपूर्ण सुराग हाथ नहीं लगा है। पीड़ित परिवार ने मीडिया के माध्यम से गुहार लगाई है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए, ताकि मृतक को न्याय मिल सके।



