अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। जनपद के भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनीपुर गांव में बुधवार को दिनदहाड़े हुई एक जानलेवा हमले की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। थाना कोतवाली अकबरपुर निवासी अमर सिंह पुत्र नरेंद्र कुमार सिंह पर चार युवकों ने मिलकर हमला किया और उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। अमर सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 3 जुलाई को दोपहर लगभग 2 बजे की है, जब अमर सिंह अपने वाहन से बेनीपुर पहुंचे। तभी पहले से घात लगाए बैठे राजा पांडे पुत्र अजीत पांडे, विवेक सिंह पुत्र जनार्दन सिंह, अवधेश यादव पुत्र दयाराम यादव निवासीगण हीडी पकड़िया तथा अनुराग तिवारी पुत्र अज्ञात ने उन पर हमला बोल दिया।
बताया जा रहा है कि हमलावर सफेद रंग की डिजायर कार से आए थे। उन्होंने पहले अमर सिंह को पीट-पीट कर घायल किया और उसके बाद उन्हें दौड़ाकर कार से कुचलने का प्रयास किया। इस क्रूर हमले में अमर सिंह का एक पैर कटकर अलग हो गया, और उन्हें सिर में गंभीर चोटें आईं। मामले को सड़क हादसे जैसा दिखाने का प्रयास भी किया गया।
आरोपियों ने अमर सिंह की जेब से नकदी निकाल ली और भागने से पहले हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। ग्रामीणों ने घायल अमर सिंह को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहाँ वे अब भी बेहोशी की हालत में हैं। घटना को 48 घंटे से अधिक बीत चुके हैं, लेकिन एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
स्थानीय सूत्रों का दावा है कि आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के सक्रिय लोग हैं, जिनका क्षेत्र में आतंक का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार इनमें से कुछ आरोपी संगठित गिरोह भी संचालित करते हैं और उनके खिलाफ बोलने से लोग कतराते हैं। सूत्रों ने यह भी बताया है कि एक आरोपी का नाम एफआईआर से हटाने के लिए एक लाख रुपये के लेन-देन की बात भीटी थाने पर चल रही है, जिससे पुलिस की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं। पीड़ित के भाई कक्कू सिंह ने बताया कि उन्होंने थाना भीटी में तहरीर दी है, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन कार्यवाही की रफ्तार बेहद धीमी है।
उन्होंने मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी, निष्पक्ष जांच, और पीड़ित परिवार को सुरक्षा व न्याय दिलाने की मांग की है। बेनीपुर की यह घटना न सिर्फ अपराध की निर्ममता को उजागर करती है, बल्कि कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। यदि समय रहते प्रभावी और निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की गई, तो यह मामला जनता का कानून से विश्वास उठने का कारण बन सकता है।
वही जब इस विषय पर बेटी कोतवाली प्रभारी अमित पांडे से बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि प्रयास जारी है मोहर्रम की वजह से थोड़ा सा व्यस्तता चल रही है बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।




