अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर संचालित हो रहे ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत जनपद अंबेडकरनगर में आपराधिक मामलों में प्रभावी अभियोजन की मिसाल पेश की गई है। पुलिस मॉनिटरिंग सेल और जिला अभियोजन विभाग की संयुक्त कार्यवाही के चलते बीते दिनों विभिन्न थानों में दर्ज मामलों में कई अभियुक्तों को त्वरित न्यायिक दंड दिया गया है।यह अभियान अपराध पर नकेल कसने के साथ-साथ पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने की दिशा में एक सशक्त प्रशासनिक प्रयास माना जा रहा है।
पुराने मामलों में भी मिली सजा, कानूनी प्रक्रिया में तेजी
थाना कोतवाली अकबरपुर के मुकदमा संख्या 366ए/1999 (धारा 147, 336, 435, 323 भादवि) में आरोपी कन्हैया लाल पुत्र मंगऊ निवासी लाला मोहम्मदपुर को अपराध स्वीकारने के आधार पर अभिरक्षा में बिताई गई अवधि तथा 3,500 सौ रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया।
वहीं, थाना सम्मनपुर के मामला संख्या 11/2023, जिसमें SC/ST एक्ट सहित धारा 323, 504, 506, 336 लागू हैं, में एक बाल अपचारी को दोषी पाते हुए न्यायालय ने 5 सौ रुपए अर्थदंड से दंडित किया।
थाना इब्राहिमपुर में 1996 के मुकदमे (संख्या 92/1996) में रविन्द्र सिंह व विनोद सिंह पुत्रगण राजकुमार सिंह को क्रमशः न्यायिक अभिरक्षा में बिताई अवधि और दो दो हजार के जुर्माने की सजा दी गई।
बसखारी और मालिकपुर में भी दंड, ट्रैक्टर हमला करने वाला गिरफ्तार
थाना बसखारी में एनसीआर संख्या 28/2019 (धारा 323, 504 भादवि) के अंतर्गत पिंटू यादव व रामबचन यादव को सात सात सौ रुपए का जुर्माना भरना पड़ा।
एक अन्य मामले (मुकदमा संख्या 225/2017, धारा 171च, 188) में नरेंद्र मद्धेशिया पुत्र रामदास निवासी मालिकपुर को अभिरक्षा में बिताई अवधि तथा एक हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया गया। इस बीच थाना इब्राहिमपुर पुलिस ने ट्रैक्टर से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी लालचंद्र चौहान पुत्र रामजग चौहान निवासी नैपुरा छोलवा को शाहपुर तिराहा से ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार किया। उस पर मामला संख्या 163/25, अंतर्गत धारा 109, 352, 351(3)/324(4) BNS के तहत विधिक कार्रवाई कर न्यायालय भेजा गया।
एसपी ने सराहा अभियान, कहा सजा का डर ही सबसे बड़ा निवारक
पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर केशव कुमार ने अभियान में शामिल सभी विभागों मॉनिटरिंग सेल, अभियोजन विभाग एवं संबंधित थानों की सराहना की और कहा कि ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत त्वरित सजा सुनिश्चित कर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा रहा है। यह अभियान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।





