गोवंशीय पशु वध की साजिश नाकाम, दो आरोपी गिरफ्तार
थाना बसखारी पुलिस की तत्परता से बची एक निर्दोष जान
अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। जनपद अम्बेडकरनगर के थाना बसखारी क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गोवंशीय पशु की हत्या कर मांस बेचने की तैयारी में लगे दो अभियुक्तों को पुलिस टीम ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक गोवंशीय बछड़ा, दो चाकू, एक चापड़, लकड़ी का ठीहा, रस्सी व तिरपाल बरामद की गई है।
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर नितीश तिवारी और प्रभारी निरीक्षक सन्त कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई। थाना बसखारी के दरोगा प्रेम बहादुर यादव अपनी टीम के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की जांच में हंसवर मोड़ पर मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि डोडो बाईपास नहर किनारे जंगल में दो युवक एक बछड़े को बांधकर उसकी हत्या की तैयारी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को धर दबोचा।
अभियुक्तों की पहचान थाना हंसवर के भूलेपुर गांव निवासी मो. हासिम पुत्र नूरूलहक, साजिद अंसारी पुत्र रईश अंसारी के रूप में हुई है। अभियुक्तों की निशानदेही पर एक गोवंशीय बछड़ा, दो अदद चाकू,एक चापड़,लकड़ी का ठीहा,रस्सी व प्लास्टिक की तिरपाल बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम, आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है।
गौवंश को भेजा गया गौशाला
बछड़े को अभियुक्तों के चंगुल से मुक्त कराकर कसदहा गौशाला में सुरक्षित पहुंचा दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने टीम को इस त्वरित कार्रवाई के लिए सराहा और जनपद में अपराधियों पर सतर्क निगरानी रखने के निर्देश दिए।





