अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।सरकार लाख कोशिश करें की उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार जड़ से खत्म होगा परंतु उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में भ्रष्टाचार अपना जाल इतना फैला चुका है की डबल इंजन सरकार के बस की बात ही नही है भ्रष्टाचार खत्म कर दे। बात कर रहे हैं अंबेडकर नगर जिला के ग्राम पंचायत से सम्बंधित है जिले के हर विकास खंड के फर्जी तरीके मनरेगा की वेबसाईट पर दर्जनो गाव मे हाजिरी लगते देखा जा सकता है जब इसकी पड़ताल मीडिया द्वारा किया गया तो बहुत ही चौकाने वाला मामला सामने आया है।

विकास खंड रामनगर के अछती ग्राम सभा में अमृतसरोवर पर जब मीडिया टीम पहुची 38 मजदूर के स्थान पर मात्र 10 मजदूर मिले,जब वहा पर उपस्थित मजदूरो से बात किया गया तो इतने मजदूर हमेशा लगते है। जब उक्त विकास खंड के दूसरे ग्राम सभा भीटी का वेवसाईट पर देखा गया तो सेम आदमी अलग अलग मास्टर रोल अलग अलग तरीके से फोटो अपलोड मिले।
जब इसके बारे में इस विकास खंड के एक ग्राम पंचायत सचिव से फोन पर वार्ता किया गया उन्होंने बताया मनरेगा और हैंड पंप रिवोर से ही प्रधान का खर्चा निकलता है 10 आदमी से काम कराया जाएगा और दिखाया जाएगा 50 आदमी 100 आदमी आखिर सवाल उठता है प्रधान अपने मनचाहे को फोटो अपलोड कराकर पैसा सीधा अपनी जेब में और अधिकारियों की जेब में डालते हैं क्योंकि जब यह मामला अधिकारी को पता है तो रोकने के बजाय बोलते हैं
प्रधानी का खर्चा इसी से निकलता है कहने का मतलब जो व्यक्ति अपना फोटो डलवाता होगा वह भी कुछ पैसा लेता होगा सही निकली न बात सरकारी वेबसाइट पर अपना फोटो अपलोड करवाए और पाएं फ्री का पैसा।जब इसके बारे में विकास खंड के मनरेगा अधिकारी से बात करना चाहा तो उनका फोन पहुंच से बाहर था फिलहाल इसकी सूचना व्हाट्सएप के माध्यम से अवगत करा दिया गया है।




