अम्बेडकर नगर।
जनपद के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अन्नाव शिव बाबा मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर रविवार भोर में एक वृद्ध का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। शव की पहचान कन्हैया लाल (उम्र लगभग 60 वर्ष) पुत्र नोखयी दास, निवासी चितौना (निकट अन्नावां), थाना क्षेत्र अहिरौली के रूप में हुई है। कोतवाल अकबरपुर के अनुसार, मृतक के परिजनों ने प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या बताया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच प्रारंभ कर दी गई है। फिलहाल आत्महत्या या किसी अन्य कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। घटना से गांव में शोक का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं।





