अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बसखारी और अहिरौली थाना पुलिस ने कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून की पकड़ में लाया है।
बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने गांव हरैया से तीन वारंटी अभियुक्तों—रोहित, संतोष और महेन्द्र को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जानलेवा हमले सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज थे।
वहीं अहिरौली थाना पुलिस ने कटेहरी रेलवे स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान नीरज वर्मा नामक युवक को दो अदद 315 बोर के जिन्दा कारतूस के साथ पकड़ा। जांच में सामने आया कि नीरज के खिलाफ पूर्व में हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं।चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर ने दोनों थाना पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए टीम को शाबाशी दी है। लगातार जारी इस अभियान से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।




