अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकर नगर। महरुआ पावर हाउस जो की हमेशा शटडाउन या ब्रेकडाउन के रूप में अक्सर जाना जाता है। जबकि बुधवार की शाम से ही लगभग 10:00 बजे से बिजली किसी भी फीडर पर नहीं गई ,जबकि आज लगभग 3:00 बजे पावर हाउस पर जाने पर बताया गया की, पूरी रात सप्लाई रही है।
लेकिन हल्की बारिश होने पर ही सारे फीडर पर एक साथ लाइन काटकर रात भर बनाने की कवायत की गई।स्थानीय अभियंता अनिल कुमार द्वारा बताया गया कि सारे फीडरो पर बिजली की सप्लाई चल रही है जबकि क्षेत्रीय लोगों से बात करने पर पता चला कि किसी भी फीडर पर सप्लाई अभी तक सुचार रूप से चालू नहीं है।जिसमें नसीरपुर फीडर पर पूरी बाजार महरुआ जिसका संचालन किया जाता है।अभी तक लाइन नहीं है।
और पूछे जाने पर बताया गया रामनगर करीं के पास महुआ के पेड़ गिर गया है वहीं सूत्रों द्वारा बताया गया कि जिस पेड़ की चर्चा हो रही है उसको गिरे लगभग 2 दिन हो गया |सप्लाई सुचारु से नहीं कीगई है |यही हाल बेस्ट फीडर रामनगर फीडर बताओ ना फीडर नसीरपुर फीडर अन्य फीडर के बारे में भी झूठी रिपोर्ट दी गई| जबकि इसके पहले ओवरलोड के लिए बताया जाता था अब बरसात के लिए इसको जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।जिससे यहां के स्थानीय दुकानदारों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
पूरा महरुआ पावर हाउस प्राइवेट व्यक्तियों के द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसकी सही जानकारी महरुआ अभियंता महोदय को नहीं है महोदय द्वारा झूठी रिपोर्ट लगाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है जबकि महरुआ पावर हाउस पर लाइट की कंडीशन है बहुत ही चिंताजनक चार घंटे भी लगातार उपभोक्ताओं को सप्लाई नहीं मिल रही है।





