 
									FIR की कॉपी न मिलने से परेशान महिला ने एसपी से लगाई थी गुहार
अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
थाना भीटी क्षेत्र के सेनपुर चौराहा स्थित एक दुकान से स्कूटी चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि शिकायत देने के बावजूद अब तक एफआईआर की कॉपी उसे नहीं मिली है, जिससे उसे बीमा कंपनी में क्लेम दाखिल करने में दिक्कत हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुमन वर्मा पत्नी अनिल वर्मा, निवासी ग्राम जोलईया, पोस्ट कटरिया याकूबपुर, जनपद अम्बेडकरनगर की सेनपुर चौराहा, तहसील भीटी में दुकान है। 18 जुलाई 2025 की रात करीब 1 बजे से 3 बजे के बीच उनकी होंडा एक्टिवा UP 42 BV 9431 अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई।
पीड़िता ने बताया कि चोरी की सूचना तत्काल थाना भीटी को दी गई थी और सीसीटीवी फुटेज की जानकारी भी पुलिस को मुहैया कराई गई थी, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी अब तक एफआईआर की कॉपी नहीं सौंपी गई। सुमन वर्मा ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर को प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है। 
उनका कहना है कि बीमा कंपनी एफआईआर की प्रति मांग रही है, लेकिन स्थानीय पुलिस की उदासीनता के कारण उन्हें यह उपलब्ध नहीं हो पा रही है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण वह मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान हैं। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द एफआईआर की कॉपी उन्हें सौंपी जाए और स्कूटी चोरी के मामले में गंभीरता से जांच कर कार्रवाई की जाए।





