
कटेहरी अम्बेडकरनगर ( राजीव अग्रहरी)।
कटेहरी बाजार स्थित राज मान्टेसरी पब्लिक स्कूल हीरागंज में वार्षिक उत्सव का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अद्भुत कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
नशा मुक्ति का संदेश छात्रों ने नशा मुक्ति के महत्व को उजागर करने के लिए नाटक का मंचन किया, जो सभी के लिए जागरूकता का संदेश था।इसके अतिरिक्त, भाषण, क्विज और कई अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मुख्य अतिथि का प्रेरणादायक संबोधन
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा विधायक धर्मराज निषाद उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए छात्रों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
अतिथि कपिल देव तिवारी ने कहा, “स्कूल में इस तरह का कार्यक्रम देखकर बहुत खुशी हुई है।

_उपस्थित गणमान्य लोग_
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक सोनू अग्रहरि, प्रधानाचार्य सतीश कुमार,
स्कूल इंचार्ज पवन अग्रहरि.मोनू यादव ,भोला सिंह संजय जायसवाल ,मुकेश मिश्रा, विकास सिंह ,
विद्यालय के अध्यापक, राम भवन ,विकास ,हितलाल, बिना सिंह नंदनी दुबे ,रेनू, रिया अग्रहरि ,महिमा ,एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. इस आयोजन ने विद्यालय के छात्रों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया.।





