अवधी खबर संवाददाता
टांडा अंबेडकरनगर। नगर क्षेत्र के लालता प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज, उर्मिला नगर, मुबारकपुर टांडा के प्रबंधक हरिश्चंद्र मिश्र के आवास के पूर्वी गेट के बाहर सड़क पर बना पुल नदी के तेज बहाव के कारण आधा टूट गया है। नगर पालिका परिषद द्वारा निर्मित यह पुल कॉलेज आने-जाने वाली छात्राओं के लिए मुख्य मार्ग है।
पुल का हिस्सा टूटने से छात्राओं की आवाजाही में खतरा बढ़ गया है। गिरने से बचाव के लिए अस्थायी रूप से ईंटें लगाई गई हैं। यह पुल नाले को पार करते हुए कॉलेज व मुख्य सड़क को जोड़ता है, जिससे स्थानीय लोगों की भी आवाजाही होती है। प्रबंधक व क्षेत्रवासियों ने पुल की तत्काल मरम्मत की मांग की है। इस संबंध में वार्ता करने पर जेई ने आश्वासन दिया कि शीघ्र निर्माण कार्य कराया जाएगा।





