अवधी खबर संवाददाता
कटेहरी (अंबेडकरनगर)। श्रावण क्षेत्र धाम के हाल ही में बने पार्क में लगी लाइटों के पोल में अचानक बिजली का करंट दौड़ गया, जिससे खेल रही बच्ची अनन्या यादव और उनकी मां वंदना यादव को झटका लगा। हालांकि दोनों की स्थिति स्थिर है और कोई अनहोनी नहीं हुई।
यह घटना कटेहरी विकासखंड के श्रवण क्षेत्र धाम के पार्क में हुई, जहां भगवान श्री राम, भोलेनाथ और हनुमान जी की मूर्तियां स्थापित हैं। लाइट की सजावट के लिए लोहे के पोलों को जंजीरों से जोड़ा गया है और पोल के ऊपर लाइट लगाई गई है। परिवार ने ठेकेदार की लापरवाही को जिम्मेदार बताया है, जबकि स्थानीय लोग भी पार्क की सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं। प्रशासन से मामले की जांच कर सुरक्षा सुधार करने की मांग की जा रही है।




