अम्बेडकर नगर।जिले के कटहरी ब्लॉक में स्थित देव इंद्रावती महाविद्यालय में भारत सरकार वउत्तर प्रदेश शासन केसंयुक्त निर्देशानुसार हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत देव इंद्रावती महाविद्यालय कटहरी अम्बेडकर नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के चारों इकाई के कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में स्वयं सेवकों के द्वारा महाविद्यालय में प्रत्येक कक्षा में ब्लैक बोर्ड को तिरंगा बार्डर से सुसज्जित किया गया।
तिरंगा बार्डर बना कर छात्रों में देश भक्ति तिरंगे के प्रति सम्मान समर्पण की भावना उत्पन्न करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए बी सिंह ने किया तथा कहा किसी भी देश में झंडा उसकी पहचान है विदेशों में भी आपदा के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विदेश मंत्री यस जयशंकर के कुशल निर्देशन में हजारों लोगों को यूक्रेन इजरायल गाजा इराक आदि देशों से युद्ध के समय सुरक्षित निकालने का कार्य किया गया।
सुधीर पांडेय ने कहा झण्डा किसी भी देश के एकता अखंडता का प्रतीक होता है । कार्यक्रम अधिकारी डॉ तेज भान मिश्र ने कहा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज, जिसे तिरंगा भी कहा जाता है, भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता का प्रतीक है। यह देश के गौरव, सम्मान और स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए बलिदानों का प्रतिनिधित्व करता है।
डा शिल्पी ने कहा भारत का राष्ट्रीय ध्वज न केवल राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है, बल्कि यह सभी भारतीयों की आशाओं और आकांक्षाओं का भी प्रतिनिधित्व करता है। अमित पांडेय ने कहा तिरंगे भारतीयों के स्वतंत्रता का प्रतीक है ।इस कार्यक्रम में डा नीता मिश्रा ,सुधीर पांडेय ,पूर्व जिला नोडल अधिकारी डॉ बीरबल शर्मा, डा रवि सिंह राना ,डा विजय शंकर आदि उपस्थित रहे।





