अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
कोतवाली अकबरपुर अंतर्गत श्रवण क्षेत्र पुलिस चौकी पर 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चौकी इंचार्ज संदीप विश्वकर्मा के नेतृत्व में झंडारोहण के बाद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कांस्टेबल बृजेश यादव एवं संदीप यादव भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के तहत चौकी परिसर में भारत माता और स्वतंत्रता संग्राम के शहीद वीर जवानों की स्मृति में वृक्ष लगाए गए। चौकी इंचार्ज संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि आज हम उन वीर शहीदों को नमन करते हैं, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आज़ादी दिलाई।
उनके नाम पर वृक्ष लगाना हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने लोगों से अपील की कि स्वतंत्रता दिवस जैसे अवसर पर हर भारतवासी शहीदों की याद में एक वृक्ष अवश्य लगाए, ताकि वातावरण भी स्वच्छ रहे और आने वाली पीढ़ियाँ स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद रख सकें।





