 
									अवधी खबर संवाददाता
टांडा अंबेडकरनगर। तहसील टांडा के थाना अलीगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चक आसोपुर में घनी आबादी के बीच शराब की दुकान खोले जाने की सूचना पर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया। शुक्रवार को दर्जनों ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी टांडा को शिकायती पत्र सौंपकर दुकान खोलने पर रोक लगाने की मांग की। ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र में बताया कि पहले से ही गांव के बाहर शराब का ठेका संचालित हो रहा था, जिसे अब घनी आबादी के बीच स्थानांतरित किया जा रहा है।
प्रस्तावित स्थान के पास ही विद्यालय स्थित है और दुकान के ठीक सामने भोलेनाथ जी का मंदिर भी है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष पूजा-अर्चना करने आते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि यहां शराब की दुकान खोली जाती है तो विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं तथा मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी टांडा अरविंद त्रिपाठी ने तुरंत मामले को गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारी से वार्ता की। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उक्त स्थान पर शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी। SDM के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने संतोष व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।





