
बस्ती। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित खपड़ही गांव के कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हुई छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने तीन दिन बाद कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दस फरवरी को स्कूल के एक कमरे में छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही अंतिम संस्कार कर दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार की मौजूदगी में पुलिस ने कब्र से शव निकालने की प्रक्रिया पूरी की घटना की सूचना न देने पर स्कूल के प्रधानाचार्य को शिक्षा विभाग ने पहले ही निलंबित कर दिया है।
पुलिस ने शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकी मौत के कारणों का पता चल सके पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा मामले की गहनता पूर्वक जांच जा रही है साथ ही हर पहलुओं कि पड़ताल की जा रही है विद्यालय पर तैनात शिक्षक द्वारा घटना के बाद तत्काल बिना किसी सूचना के विद्यालय बन्द करके भाग जाना सन्देह के घेरे में था। कप्तानगंज थानाध्यक्ष उपेंद्र मिश्रा ने बताया कि तीन दिन बाद कब्र से मृतक छात्रा का शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक छात्रा रागिनी के मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा जिसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।





