अंबेडकर नगर।
जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर नगपुर गांव निवासी अर्जुन वर्मा विपक्षी अशोक और उनके पुलिसकर्मी बेटे पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।
पीड़ित का आरोप है कि उसके पड़ोसी अशोक कुमार व उसकी पत्नी शीला ने उसकी मां के साथ मारपीट और गाली-गलौज की। इस दौरान अशोक कुमार ने धमकी दी कि उसका बेटा पुलिस में सिपाही है, इसलिए कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
इसी बीच अशोक कुमार का पुत्र रवि वर्मा, जो वाराणसी में सिपाही के पद पर तैनात है, ने अर्जुन वर्मा के मोबाइल पर कई बार कॉल किया और गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि इससे पहले भी रवि वर्मा फोन पर धमकी दे चुका है।
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि इस घटना के संबंध में उसने थाना जलालपुर और एसपी कार्यालय में लिखित तहरीर दी थी, लेकिन SP ऑफिस में मौजूद SHO जलालपुर ने तहरीर लेकर कहा FIR हो गया है।
अब तक उसकी FIR दर्ज नहीं की गई। उल्टा पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई कर दी। SHO द्वारा FIR की कॉपी तक उपलब्ध कराने से मना कर दिया गया।
पीड़ित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस विभाग से निष्पक्ष जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।




