अवधी खबर संवाददाता
अहिरौली अम्बेडकरनगर।
अहिरौली थाना क्षेत्र के मिझौड़ा चीनी मिल के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अकबरपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर मिझौड़ा की तरफ से आ रही बाइक से टकरा गई।
हादसे में बाइक सवार आलोक वर्मा (20) पुत्र राजेश, निवासी रामपुर भगन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, शनि मिश्रा (22) पुत्र राम आधार निवासी पांडयेपुरवा और आयुष पुत्र लालजी निवासी जैतपुर निधियावा गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष अहिरौली अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।





