अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
जिले के लिए गर्व का विषय है कि अंबेडकरनगर ताईक्वांडो एसोसिएशन के मन मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स क्लब, तमसा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे दो खिलाड़ी हिमांशु रंजन और सत्यम कहार सीबीएसई नेशनल ताईक्वांडो चैम्पियनशिप 2025 में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।
यह प्रतियोगिता इटावा साई सीटी में आयोजित की जा रही है। इन खिलाड़ियों का चयन जुलाई माह में जौनपुर में हुई सीबीएसई जोनल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया था। एसोसिएशन के सचिव मंगेश कुमार मन ने बताया कि हिमांशु रंजन अंडर-17 वर्ष 68 किलोग्राम भार वर्ग में जबकि सत्यम कहार अंडर-19 वर्ष 68 किलोग्राम भार वर्ग में इष्ट जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों खिलाड़ी अपने कोच रविकांत के साथ प्रतियोगिता स्थल इटावा पहुंच चुके हैं।
खिलाड़ियों को रवाना करने के अवसर पर रजत मौर्य और मंगेश कुमार अकबरपुर स्टेशन पर मौजूद रहे। स्थानीय खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य और बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दी हैं।




