अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
कृषि विभाग ने किसानों के लिए रबी 2025-26 में निःशुल्क दलहन बीज मिनी किट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है। इस योजना के तहत किसानों को चना (16 किग्रा), मटर (20 किग्रा) और मसूर (8 किग्रा) के मिनी किट निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। जिला कृषि अधिकारी ने जानकारी दी कि इच्छुक किसान 1 सितंबर से 25 सितंबर 2025 तक कृषि दर्शन-2 पोर्टल (https://agridarshan.up.gov.in) पर ऑनलाइन आवेदन/बुकिंग कर सकते हैं।
लाभार्थियों का चयन जिला स्तरीय समिति द्वारा लॉटरी प्रणाली के जरिए किया जाएगा ताकि पारदर्शिता बनी रहे।योजना की शर्तों के अनुसार एक किसान केवल एक ही दलहनी फसल का मिनी किट प्राप्त कर सकेगा। यह सुविधा केवल कृषि विभाग में पंजीकृत किसानों को उपलब्ध होगी।निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन आने पर चयन लॉटरी से किया जाएगा। कृषि विभाग ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे समय से ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ उठाएं।



