- सचिव पंकज सिंह की दबंगई के आगे घुटने टेकने को मजबूर बीडीओं व एडीओ पंचायत
कप्तानगंज,बस्ती। विकासखंड कप्तानगंज में बहुचर्चित भ्रष्टाचारी , मनबढ़ व गालीबाज सचिव पंकज सिंह का कारनामा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिससे विकासखंड कप्तानगंज की साफ सुथरी छवि धूमिल होती जा रही है ।
आपको बता दें कि विकासखंड कप्तानगंज में तैनात गालीबाज सचिव पंकज सिंह सहायक विकास अधिकारी कप्तानगंज (एडीओ पंचायत ) सुशील कुमार श्रीवास्तव के ग्राम पंचायत में बने पंचायत भवनों पर बैठने वाले रोस्टर को ठेंगा दिखा रहा है । सचिव पंकज सिंह अपने अधीन ग्राम पंचायतों में बने पंचायत भवनों पर रोस्टर के हिसाब से प्रतिदिन सुबह-शाम बैठकर ग्रामीणों की जनसुनवाई करने के बजाय ब्लॉक मुख्यालय पर कमरे में बैठकर आराम फरमाते हैं ।
सचिव पंकज सिंह द्वारा ग्राम पंचायतों में बने पंचायत भवनों पर न बैठने के कारण ग्रामीणों की दिन प्रतिदिन समस्याएं बढ़ती जा रही है ।
प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के लिए रोस्टर प्रणाली लागू किया है जिससे ग्रामीणों को ज्यादा भाग दौड़ न करना पड़े ।
ग्राम पंचायत में ही बिना भाग दौड़ के समस्याओं का हल हो सके । मनबढ़ गालीबाज सचिव पंकज सिंह की दबंगई के चलते ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण आसानी से नहीं हो पा रहा है । ग्रामीणों को अपनी समस्याओं को लेकर ब्लॉक मुख्यालय पर चक्कर काटना पड़ता है फिर भी समय से समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पता है । मजबूर होकर ग्रामीणों को दलाल का सहारा लेना पड़ता है और ब्लॉक मुख्यालय घूम रहे दलाल ग्रामीणों की मजबूरी का फायदा उठाते हैं ।
गालीबाज सचिव पंकज सिंह के कारनामों की सूचना खंड विकास अधिकारी चंद्रभान उपाध्याय व साइन विकास अधिकारी (पंचायत ) सुशील कुमार श्रीवास्तव को दी गई है लेकिन उक्त प्रकरण में मनबढ़ सचिव पंकज सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए लीपापोती करने में सफल है जिससे मनबढ़ व गालीबाज सचिव पंकज सिंह का मनोबल बढ़ रहा है और सचिव के मनमानी कार्यों से प्रदेश सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है । उक्त प्रकरण में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल ने कहा कि ग्राम पंचायत में बने पंचायत भवनों पर बैठने वाले रोस्टर प्रणाली का पालन न करने सचिव पंकज सिंह के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की जायेगी ।





