जैतपुर थाना क्षेत्र में पखवाड़े भर में दूसरी बड़ी वारदात, पुलिस ने जांच तेज की
जलालपुर (अंबेडकरनगर)।
जनपद के जैतपुर थाना क्षेत्र के मुस्कुराई गांव में शुक्रवार रात एक और सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया। गांव निवासी 50 वर्षीय ऑटो चालक रामस्वरूप (पुत्र स्व. मोहन) की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह उनका खून से लथपथ शव कमरे में मिलने से गांव में दहशत फैल गई।
पुत्र ने देखा खौफनाक मंजर
रामस्वरूप रोज की तरह शुक्रवार रात गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे किनारे बने कमरे में सोने गए थे। वे पेशे से ऑटो चालक थे और बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने का कार्य करते थे। उनकी पत्नी का निधन आठ वर्ष पहले हो चुका था। शनिवार सुबह जब वे घर नहीं लौटे तो उनका पुत्र उन्हें बुलाने पहुंचा। वहां पिता का शव खून से लथपथ पड़ा देखकर उसकी चीख निकल गई।
पुलिस बल मौके पर
सूचना पर क्षेत्राधिकारी जलालपुर अनूप कुमार सिंह, कोतवाल संतोष कुमार सिंह और जैतपुर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार गौतम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।
निजी रंजिश की आशंका
सीओ अनूप कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे निजी रंजिश की संभावना है। संदिग्धों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार गौतम ने कहा, “हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं। जल्द ही हत्यारों का पर्दाफाश किया जाएगा।”
इलाके में बढ़ी दहशत
गौरतलब है कि जैतपुर थाना क्षेत्र में यह दूसरी बड़ी हत्या है। पखवाड़े पहले चौदहप्राश गांव में एक पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी थी। अब रामस्वरूप की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।
तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है।



