अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
अकबरपुर थाना क्षेत्र के सांगा पुर गांव में शनिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। गांव के ही युवक ने छह वर्षीय मासूम रोशन की हत्या कर शव को नहर किनारे बालू में दबा दिया। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और तनाव का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक रोशन, रामकुमार प्रजापति का बेटा था। वह दोपहर में घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान गांव का ही युवक मनदीप पुत्र राम सवारे उसे बहला-फुसलाकर नहर माइनर की ओर ले गया। आरोप है कि मनदीप ने पहले बच्चे को नहर में डुबोया और फिर हत्या कर शव को बालू में छिपा दिया।
जब रोशन देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन में जुट गए। नहर किनारे पहुंचे तो उन्होंने मनदीप को भागते देखा। ग्रामीणों को शक हुआ और तलाश करने पर बच्चे का शव बालू में दबा मिला। घटना की जानकारी पर अकबरपुर थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय और क्षेत्राधिकारी (सीओ) नीतीश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाए। सीओ ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव में इस दर्दनाक घटना के बाद आक्रोश और मातम का माहौल है।



