अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
महरुआ थाना क्षेत्र स्थित सुल्तानपुर-अकबरपुर एनएच हाईवे पर बने अंकित पेट्रोल पंप पर एक बार फिर तेल घोटाले का मामला सामने आया है। पीड़ित अभय सोनी निवासी महरुआ ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 5 सितंबर की रात लगभग 8:30 बजे वह अपनी बोतल में 95 रुपये का तेल डलवाने पहुंचा था।

अभय सोनी का कहना है कि मशीन पर 95 रुपये का भुगतान दर्ज हुआ, लेकिन बोतल में मात्र 730 एमएल ही पेट्रोल डाला गया। जब उसने इसका विरोध किया तो पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने बोतल छीनकर उसमें भरा तेल पलट दिया और धमकी देते हुए कहा कि “हमारी मशीन पर रीडिंग दर्ज है, कुछ नहीं कर पाओगे, जहां शिकायत करनी हो कर दो। पीड़ित के मुताबिक, यह घटना कोई पहली बार नहीं हुई है।
अंकित पेट्रोल पंप पर पूर्व में भी तेल चोरी की शिकायतें हो चुकी हैं, लेकिन संबंधित अधिकारी कार्रवाई नहीं करते, जिससे कर्मचारियों के हौसले बुलंद बने हुए हैं। घटना से हताश होकर पीड़ित ने पूरा वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दिया। ग्राहकों ने प्रशासन से मांग की है कि पेट्रोल पंप की गहन जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि आम उपभोक्ताओं को राहत मिल सके।





