अंबेडकरनगर(अवधी खबर)। उधार का पैसा मांगना महंगा पड़ गया विपक्षी ने मिलकर गाली-गलौज करते हुए जमकर पिटाई कर दिया। मामला आलापुर थाना क्षेत्र के हाजमापुर का है पीड़िता मालती देवी पत्नी सुरेंद्र निषाद निवासी साहिजना का आरोप है सचिन पुत्र वीरेंद्र निषाद पांच हजार रुपए एक साल पहले उधार लिया था। बीते 12 फरवरी की शाम करीब 6:30 बजे पैसा मांगने पर सचिन पुत्र वीरेंद्र ने मेरी लड़की रीना को गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा।
हल्ला गुहार सुनकर पीड़िता पहुंची तो विपक्षी सचिन तारा देवी ने लाठी डंडे से उसे भी मारा पीटा। मारपीट के दौरान उसके चेहरे व माथे में काफी चोटे आई। वही रीना को भी गंभीर चोट आई है, जाते समय जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। वहीं आलापुर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने महिला की तहरीर पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।




