राजीव अग्रहरि
कटेहरी अंबेडकरनगर(अवधी खबर)। पुरानी रंजिश को लेकर सास की बहू व पोते ने मिलकर पिटाई कर दिया। जिससे सास का हाथ टूट गया। अहिरौली पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता राजदेई पत्नी मदारीलाला निवासिनी पिलखांवा का आरोप है कि बीते 13 फरवरी के दोपहर लगभग ढाई बजे पुरानी रंजिश को लेकर उसकी बड़ी बहू संगीता देवी अपने पुत्र मनीष के साथ मिलकर उसके साथ गाली गलौज करने लगे।
पूछने पर पोता और उसकी मां दोनों मिलकर डंडे से पिटाई कर दिया। जिससे उसका बाया हाथ टूट गया। पीड़िता बकरियों को चराने के लिए गई थी। रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आने लगे तो आरोप है जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। अहिरौली थाना अध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने पीड़िता की तहरीर पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।





