मनरेगा योजना को पलीता लगाने से नही चूक रही रोजगार सेवक शालिनी सिंह
- ग्राम प्रधान अकबर अली के सह पर रोजगार सेवक शालिनी सिंह मनरेगा फर्जीवाड़ा करने में निभा रही अहम भूमिका
विक्रमजोत, बस्ती। ग्राम पंचायत पूरे हेमराज में महिला रोजगार सेवक शालिनी सिंह उच्च अधिकारियों को गुमराह करके मनरेगा फर्जीवाड़ा करने में अहम भूमिका निभा रही हैं । रोजगार सेवक पुराने फोटो के सहारे ऑनलाइन जारी मस्टर रोल पर मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने में सफल है । फोटो से फोटो खींचकर मनरेगा कार्यों में मनरेगा मजदूरों के नाम फर्जी हाजिरी लगाने को लेकर जिले में तरह-तरह की चर्चा चल रही है ।
सूत्रों की माने तो रोजगार सेवक शालिनी सिंह की आईडी से मनरेगा फर्जीवाड़ा ग्राम पंचायत पूरे हेमराज में जारी है । मनरेगा मजदूर ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्य के लिए ग्राम प्रधान अकबर अली के घर का व ब्लॉक विक्रमजोत का चक्कर काट रहे हैं । ग्राम प्रधान अकबर अली व ब्लॉक की जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कहां जा रहा है कि बरसात का मौसम है इसीलिए मनरेगा कार्य नहीं कराया जा सकता है । बरसात खत्म होने के बाद और बोई गई फसलों की कटाई के बाद मनरेगा कार्य शुरू होगा । मनरेगा मजदूर मनरेगा कार्य के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं वही रोजगार सेवक शालिनी सिंह व ग्राम प्रधान अकबर अली कागजों में मनरेगा कार्यों को पूर्ण कर रहे हैं ।
सूत्रों से यह भी पता चला है कि वृक्षारोपण कार्य में प्रयोग किया गया फोटो अन्नपूर्णा भवन निर्माण कार्य में पुनः उसी फोटो का प्रयोग किया जा रहा है । एक पुरानी फोटो से दो मनरेगा मनरेगा मजदूर कार्यों में मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी ने ग्राम पंचायत पूरे हेमराज के भ्रष्टाचार की पोल खोल दिया है । यदि ऐसे ही ग्राम प्रधान अकबर अली व रोजगार सेवक शालिनी सिंह का मनरेगा भ्रष्टाचार का खेल चला रहा तो ग्राम पंचायत पूरे हेमराज का विकास नहीं विनाश होगा ।
इस प्रकार स्पष्ट है कि रोजगार सेवक व ग्राम प्रधान की मिली भगत से उच्च अधिकारियों को गुमराह करके सरकारी खजाना को लूटने का प्रयास चल रहा है । अब यह देखना है कि ग्राम पंचायत पूरे हेमराज में चल रहे मनरेगा फर्जीवाड़ा को खंड विकास अधिकारी विक्रमजोत रोक पाते हैं या नही ? उक्त प्रकरण में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल ने कहा कि उक्त प्रकरण की जांच कराकर जारी फर्जी मस्टर रोल को जीरो किया जाएगा । किसी भी हाल में मनरेगा कार्य के नाम पर फर्जी भुगतान नहीं होगा ।




