अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकर नगर(प्रमोद वर्मा)।
पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर केशव कुमार ने पुलिस कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में फरियादियों की समस्याओं को विस्तार से सुना। उन्होंने उपस्थित लोगों को न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए संबंधित अधिकारियों को मामलों का निष्पक्ष और त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान एसपी ने कहा कि आम जनता की शिकायतों का समयबद्ध समाधान पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने फरियादियों से धैर्य और भरोसा बनाए रखने की अपील की।
बताया गया कि नियमित रूप से होने वाली इस जनसुनवाई से लोगों को अपनी समस्याएं सीधे पुलिस अधीक्षक तक रखने का अवसर मिलता है, जिससे पारदर्शिता और विश्वास कायम होता है।





