अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत आलापुर पुलिस ने 30 अगस्त को बहरामपुर टी.वी.एस. एजेंसी के पास हुई लूट की घटना का पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने दीपक कुमार निवासी रामपुर थाना अलीगंज व जुबैर अहमद निवासी बीहरोजपुर सुरापुर थाना टांडा को गिरफ्तार किया।अभियुक्तों ने जुल्फीकार निवासी नीबा थाना आलापुर से 10 हजार की लूट की थी। गिरफ्तारी के दौरान दीपक से 1110 रुपए व जुबैर से 1760 रूपये बरामद हुए। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।



