हॉस्पिटल रिन्यूवल के नाम पर स्टेनो ने मांगी 1.5 लाख रुपए की घूस
अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय शैवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। शिकायतकर्ता सलिल पुत्र सूर्यनाथ निवासी रामगढ़ रोड फरीदपुर जलालपुर ने बताया कि उनके भाई प्रखर का डेण्टल क्लीनिक का रिन्यूवल 2025 में रजिस्ट्रेशन के बाद रोक दिया गया।
शिकायत के अनुसार, पीड़ित ने 02 जुलाई 2025 को रिन्यूवल ऑनलाइन किया और 05 जुलाई को सभी दस्तावेज मुख्य चिकित्साधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए। मुख्य चिकित्साधिकारी ने एक सप्ताह में रिन्यूवल का आश्वासन दिया था, लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने जब रिन्यूवल के बारे में पूछा तो उन्हें मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा स्टेनो महेश बाबू से मिलने के लिए कहा गया। स्टेनो ने दावा किया कि पाँच वर्ष के रिन्यूवल के लिए 1.5 लाख रुपए मुख्य चिकित्साधिकारी को और 10 हजार रुपए हमें दें, तभी काम होगा। प्रार्थी ने पैसे देने से मना किया, जिसके कारण रिन्यूवल आज तक नहीं हुआ।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने शिकायतकर्ता को बताया कि उनकी पहुँच प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग तक है और जहां शिकायत करनी हो कर लो, मैं उसे रफा दफा कर दूंगा।
इस मामले के खुलासे के बाद डीएम ने अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता के नेतृत्व में तीन सदस्यीय मजिस्ट्रेटी जांच समिति गठित की है, जिसमें एसडीएम सदर प्रतीक्षा सिंह और एसडीएम न्यायिक जलालपुर डॉ शशि शेखर शामिल हैं। डीएम ने एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट मांगी है। स्वास्थ्य विभाग में इस मामले को लेकर हड़कंप मच गया है। जिले भर के हॉस्पिटल रिन्यूवल और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों पर अब प्रशासन की सख्त निगरानी बढ़ गई है।




